मस्ती 4’ का टीजर रिलीज, रितेश-विवेक-आफताब की तिकड़ी फिर लौटेगी धमाल मचाने
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
कॉमेडी फिल्मों के चाहने वालों के लिए खुशखबरी! लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म ‘मस्ती 4’ का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। धमाल और हंसी से भरपूर इस सीरीज के चौथे पार्ट में दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा मज़ा, मस्ती और दोस्ती देखने को मिलेगी।
निर्देशक मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘मस्ती 4’ का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा— “पहले थी मस्ती, फिर आई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती और अब तैयार हो जाइए #MASTIII4 के लिए। इस बार कॉमेडी, शरारत और दोस्ती होगी चार गुना ज्यादा।” यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मस्ती सीरीज की झलक:
2004 में आई पहली फिल्म ‘मस्ती’ ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी उस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और कई सितारे नजर आए थे। इसके बाद ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ भी दर्शकों के बीच सफल रही।
‘मस्ती 4’ की स्टारकास्ट और प्रोडक्शन:
‘मस्ती 4’ में एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी पर्दे पर वापसी कर रही है। इनके साथ श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी नज़र आएंगी। फिल्म को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन ने मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है। इसके निर्माता हैं— ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल।

