शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, दोनों की मौत
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने जनपद हरिद्वार के शिक्षा नगरी कहे जाने वाले रुड़की में रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास किया। जब उनकी तबियत बिगड़ी तो दोनों ने अपने घर फोन किया। इतना ही नहीं दोनों रिक्शा में बैठकर खुद सिविल हॉस्पिटल रुड़की भी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी। वहीं प्रेमिका की मौत के कुछ देर बार प्रेमी की भी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए। दोनों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक महिला यूपी के शामली जिले की रहने वाली है, जिसकी शादी करीब 20 साल पहले यूपी के सहारनपुर जिले में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद महिला को ससुराल के पड़ोस में ही रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम हो गया। दोनों करीब तीन महीने पहले भी घर से भाग गए थे, लेकिन बाद में परिजन दोनों को पकड़कर घर ले आए थे।
बताया जा रहा है कि दस दिन पहले दोनों फिर घर से भाग गए। परिजनों ने दोनों को काफी ढूंढा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। आखिर में परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी भी दर्ज कराई। 20 दिसंबर को दोनों रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाद जब दोनों की तबियत बिगड़ी तो उन्होंने परिजनों को फोन किया।
परिजनों ने दोनों को रुड़की सिविल हॉस्पिटल जाने के कहा।बताया जा रहा है कि परिजनों के हंगामे के बीच महिला काफी देर तक एंबुलेंस में ही लेटी रही, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए महिला के परिजनों ने प्रेमी को भी एंबुलेंस में बैठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए। हालांकि कुछ देर बाद ही परिजन महिला का शव लेकर सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे। वहीं प्रेमी के परिजन भी उसे गंभीर हालत में लेकर देहरादून के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं इस बारे में गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। दोनों की गुमशुदगी यूपी के सहारनपुर जिले के गांगलहेड़ी थाने में दर्ज है।