पदक से चूकीं मनु भाकर, पिस्टल स्पर्धा फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आज पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पदक पर निशाना साधने मैदान में उतरीं थी। वह इस ओलंपिक में पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वह पदक से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर पदक से चूक गई हैं। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर हैं और इस स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे। तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ था।
मनु आठ सीरीज के बाद 28 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। यानी 40 में से मनु के 28 शॉट्स ग्रीन हुए। बाकी निशाने पर नहीं जा पहुंचे। आठवीं सीरीज में उनके और चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच लड़ाई थी। इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे और मनु से आगे हो गईं। पांच सीरीज की शूटिंग के बाद मनु संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इसमें दो राउंड हैं- स्टेज 1 और स्टेज-2 एलिमिनेशन। दोनों राउंड में तीन सीरीज के शॉट्स लगाए जाएंगे।