लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका,मनीष खंडूड़ी ने दिया इस्तीफा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja
उत्तराखंड में जहां सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है वहीं बड़ी खबर उत्तराखंड कांग्रेस से आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह पूर्व में पौड़ी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे है। मनीष के अचानक इस्तीफा देने से सियासत गरमा गई है।
पांच साल पहले पूर्व 2019 में पौड़ी लोकसभा से चुनाव लड़ चुके सीएम बीसी खंडूडी के पुत्र मनीष खंडूडी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। मनीष खंडूडी ने सोशल मीडिया के जरिये अपने इस्तीफे के बारे सूचना दी। उन्होंने लिखा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। मनीष खंडूडी इस साल भी पौड़ी लोकसभा से टिकट के दावेदार थे। लेकिन इस बार पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को पौड़ी के चुनावी मैदान में उतारे जाने की ज्यादा चर्चा हो रही थी।
लोकसभा चुनाव से 2019 से ठीक पहले मनीष राहुल गांधी की मौजूदगी में देहरादून में आयोजित एक रैली में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर उत्तराखंड की सियासत में हलचल पैदा कर दी। एक बार फिर 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक कांग्रेस से इस्तीफा देकर चर्चा में मनीष खंडूड़ी आ गए हैं।उम्मीद जताई जा रही है कि मनीष खंडूडी जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि, कांग्रेस का एक गुट मनीष के इस्तीफे को दबाव की राजनीति से जोड़कर देख रहा है।
भाजपा ने पौड़ी व हरिद्वार सीट के टिकट रोके हुए हैं। पौड़ी से तीरथ रावत के विकल्प के तौर पर अन्य नामों के साथ खंडूडी के नाम की भी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। बता दें कि उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को इंजीनियरिंग और मीडिया के क्षेत्र में महारथ हासिल है। चुनाव से ठीक पहले पार्टी से इस्तीफा देने के अब कई राजनैतिक मायने सामने आ रहे हैं।
