Search for:
  • Home/
  • Bangal/
  • आरजी कर मामले में ममता का बड़ा बयान,बोलीं- एक ही सजा- फांसी

आरजी कर मामले में ममता का बड़ा बयान,बोलीं- एक ही सजा- फांसी

Listen to this article

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस पर आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर बड़े दावे ठोके उन्होंने ये  कहा है कि हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।  ममता ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते।

उन्होंने कहा कि “भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की। हमने कल (नबान्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं।”

उन्होंने कहा कि आरजी कर महिला डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले की जांच सीबीआई को मिली है। 16 दिन से केंद्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है। कहां है न्याय? कहां तक पहुंची जांच? ममता ने कहा कि ऐसे कृत्यों की केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना। दुष्कर्मियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required