मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने किया स्वामी कैलाशानंद गिरी का स्वागत
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मलेशिया प्रवास के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज’ का प्रधानमंत्री आवास में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एंव अभिनन्दन किया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री अनवर इब्राहित को शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और स्वामी कैलाशानंद गिरी के बीच भारत और मलेशिया से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण विषयों के साथ कई अन्य विषयों पर गहन चर्चा हुई।
स्वामी कैलाशानंद गिरी ने प्रधानमंत्री को अगले वर्ष जनवरी में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए महाकुम्भ में आने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान और महान संत हैं और भारत के संतों ने हमेशा ही विश्व का मार्गदर्शन किया है। इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरी के प्रिय शिष्य मलेशिया सरकार के पर्यटन मंत्री शिव कुमार व स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे।
