Search for:

LPG सिलेंडर के दाम बढ़े

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet DhimanAnirudh vashisthMashruf Raja

एलपीजी उपभोक्ताओं को मार्च की पहली तारीख को झटका मिला है। बताया जा रहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा शुक्रवार (1 मार्च) से गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। त्योहारी सीजन में बढ़ी डिमांड और इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें प्रभावित होने की वजह से आज LPG सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपए की वृद्दि की गई है। ये नई दरे आज से ही लागू की गई है। आइए जानते है अब कितने का मिलेगा सिलेंडर..

मिली जानकारी के अनुसार कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम 25.50 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं।  इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा है। बता दें, इस बढ़ोतरी के कारण 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत मुंबई में 25.50 रुपये बढ़कर 1749  रुपये हो गई है। यह पहले 1723.50 रुपये है। वहीं, कोलकाता में कीमत 24 रुपये बढ़कर 1911 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1887 रुपये थी। चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 23.50 रुपये बढ़कर 1960 रुपये हो गई है, यह पहले 1937 रुपये थी।

अन्य शहरों जैसे जयपुर में 19 किलो वाल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1818 रुपये हो गई है वहीं, लखनऊ में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1909 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 1883 रुपये था। वहीं, आगरा, अहमदाबाद और इंदौर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1843, 1816 और 1901 रुपये हो गई है। हालांकि 14.2 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required