बहादराबाद क्षेत्र में सेल्समेन से हुई लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
आरोपी पूर्व में भी यूपी व उत्तराखण्ड में दे चुके हैं लूट की घंटनाओं को अंजाम
बहादराबाद थाना क्षेत्र में सेल्समेन के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गयी नगदी, तमंचा, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपित पेशेवर अपराधी हैं तथा यूपी व उत्तराखण्ड में दोनों के खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक 30 दिसम्बर को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से पैसे लेकर ऑटो के जरिए रुड़की के लिए निकले सेल्समैन कृष्णा राणा को पतंजली रिसर्च सेंटर के पास रुकवाकर 02 अज्ञात बदमाश तमंचे के बल पर उसका बैग छीन फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बदमाशों की पकड़ के लिए एसएसपी ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया तथा टीम की जिम्मेदारी एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी के सुपुर्द की।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये व इनके द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटर साइकिल व अन्य जानकारी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नहर पटरी निकट तिरछापुल से दोनों संदिग्धों को एक अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ मौके पर दबोचा। पकड़े गए संदिग्ध ने सेल्समैन से हुए लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल को थाना सिड़कुल क्षेत्र से चोरी किया गया था।
पुलिस के मुताबिक पुलिस की पकड़ में आए दोनों शातिर काफी समय से जुर्म की दुनिया से जुड़े हुए हैं तथा कई बार जेल की सैर कर चुके हैं। आरोपी श्रवण गिरि पुत्र रमेश गिरि निवासी ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल दौलतपुर बहादराबाद हरिद्वार के खिलाफ यूपी एवं उत्तराखण्ड में करीब एक दर्जन मुकदमें प्रकाश में आए हैं, जिनमें से कोतवाली डोईवाला में लिखे गए 02 मुकदमों में वह वांछित चल रहा था।
पकड़ में आए दूसरे आरोपी प्रणव पुत्र सुभाष सैनी निवासी ग्राम धनौरा थाना पिरान कलियर जिला सहारनपुर उप्र के खिलाफ जनपद हरिद्वार व देहरादून में 03 मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा दो अन्य साथियों की जानकारी मिली है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 04 लाख 06 हजार नगद, मोबाइल, तमंचा व मोटर साइकिल स्पलेण्डर बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

