Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • नन्हे-मुन्ने बच्चों को लंबी उड़ान के लिए मिले नए पंख

नन्हे-मुन्ने बच्चों को लंबी उड़ान के लिए मिले नए पंख

Listen to this article

आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा फीता काटकर पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में बनाई गई अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया।

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लि. के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत पुनर्नवीनीकृत कम्प्यूटर लैब में संरचनात्मक सुधार, मरम्मत कार्य,10 नए कंप्युटर cpu व ups , लैब के फर्श का नवीनीकरण, 2 A.C., कम्प्यूटर प्रणाली में सुधार हेतु डिजिटल लर्निंग सामग्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एएसपी/ सीओ ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी, एएसपी/ सीओ लाइन निशा यादव, आर.आई. लाइन प्रवीण आलोक व उपनिरीक्षक धर्मेंद्र भंडारी (पर्यवेक्षक पुलिस माडर्न स्कूल) उपस्थित रहे।

पैनासोनिक की टीम की ओर से HR Head श्री सौरभ गुप्ता, श्री मनीष गुप्ता, श्री त्रिपुरारी राय तथा अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे। वहीं सेंट्रल हिमालयन रूरल एक्शन ग्रुप (चिराग) की ओर से डायरेक्टर श्री बी. एस. मेहरा, टीम लीडर श्री संजय जोशी एवं चिराग टीम के सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम समाप्ति पर श्री डोबाल द्वारा पैनासोनिक की टीम को मोमेंटो प्रदान करते हुए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। लैब के नवीनीकरण विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगी और तकनीकी सीखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

उक्त अवसर पर asp लाइन निशा यादव, asp सदर जितेंद्र चौधरी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण व स्कूल प्रबंधन उपस्थित रहेl

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required