Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • (लालकुआं) दुर्गा पूजा.दिवाली और छठ लालकुआं से पूरव को स्पेशल ट्रेन. यात्री करें तुरंत आरक्षण 

(लालकुआं) दुर्गा पूजा.दिवाली और छठ लालकुआं से पूरव को स्पेशल ट्रेन. यात्री करें तुरंत आरक्षण 

Listen to this article

 लालकुआं पूर्वोत्तर रेलवे ने आगामी दुर्गा पूजा. छठ एवं दीपावली पर्व को देखते हुए लालकुआं से बनारस सिटी तक एक्सप्रेस ट्रेन चलने का निर्णय लिया है हफ्ते में एक दिन चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं से 9 सितंबर से प्रारंभ होकर 12 ट्रिप के लिए 26 नवंबर तक इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 05055 लाल कुआं बनारस सिटी एक्सप्रेस ट्रेन लालकुआं से सोमवार को दिन में 3:00 बजे छूटकर 3:22 पर किच्छा तथा भोजीपुरा बिना रुके हुए इज्जत नगर शाम को 4:55 पर इज्जतनगर से वापसी में यह ट्रेन 5:17 पर भोजीपुरा के रास्ते होते हुए शाम 6:10 पर पीलीभीत शाम 7:14 पर पूरनपुर 8:10 पर मैलानी 8:45 पर गोला गोकर्णनाथ 9:32 पर लखीमपुर खीरी तथा रात्रि में 11:00 बजे सीतापुर होते हुए रात्रि 12:32 पर बालामऊ 1:45 पर गोंडा 3:14 पर बस्ती 3:50 पर रात्रि में खलीलाबाद सुबह तड़के 4:55 पर गोरखपुर तथा 5:55 पर देवरिया सदर स्टेशन तथा 6:17 पर सुबह बमबालापीतिया 7:07 पर बेल्थरा रोड 7:55 पर मऊ तथा सुबह 9:17 पर अहरोली होते हुए 10:00 बजे बाबा की नगरी बनारस सिटी पर पहुंचेगीl
वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को ट्रेन संख्या 05056 दोपहर 2:15 पर बनारस सिटी रेलवे स्टेशन से चलकर 2:52 पर अहरौली 4:05 पर मऊ 4:45 पर बेल्थरा 5:32 पर बमबलपतिया 6:00 बजे देवरिया 7:15 पर गोरखपुर 7:57 पर शाम को खलीलाबाद रात्रि 8:30 पर बस्ती 10:05 पर गोंडा 11:02 बालामऊ तथा मध्य रात्रि 12:20 पर सीतापुर 1:15 पर लखीमपुर रात्रि 1:40 पर गोला गोकर्णनाथ 2:05 पर मैलानी 2:42 पर पूरनपुर 3:35 पर पीलीभीत सुबह 4:15 पर भोजीपुरा 5:05 पर इज्जतनगर तथा 6:05 पर किच्छा से चलकर यह ट्रेन सुबह तड़के 6:30 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required