कौन बनेगा करोड़पती” शो में पहुंचे उत्तराखंड के ललित व्यास, जीते 1250000 रुपये…
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे है तो वहीं प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे है। खेल से लेकर टीवी जगत तक देवभूमि के युवाओं का दबदबा है। प्रदेश के छोटे से गांव के ललित नारायण व्यास ने बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच मान बढाया है।वह इस शो में सिर्फ हॉट सीट पर नहीं बैठे बल्कि उन्होंने 1250000 का पुरस्कार भी जीता है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के बाग्याल गांव धनारी के ललित नारायण व्यास ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे। ललित इस शो में पहुंचने वाले उत्तरकाशी के पहले शख्स है। बताया जा रहा है कि वह छोटे से गांव बाग्याल गांव धनारी के गरीब परिवार से हैं और देहरादून से ग्रुप सी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बीएड किया है।
बताया जा रहा है कि केबीसी में फर्स्ट प्रयास में ही उनका चयन हुआ। उन्होंने इस शो में 1250000 का पुरस्कार जीता है। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार गांव का नाम रोशन हुआ है। वहीं उन्हें और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ललित नारायण व्यास की जमकर तारीफ की।