Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • ललित नैय्यर बने हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने की नियुक्ति

ललित नैय्यर बने हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने की नियुक्ति

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने बताया की हरिद्वार जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन के पद पर हरिद्वार शहर के वरिष्ठ समाजसेवी ललित नैय्यर को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी ललित नैय्यर हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं और संयुक्त सचिव के पद पर रहे हैं। इसी क्रम में दिव्य प्रेम सेवा मिशन में हुई बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा की ललित नैय्यर की नियुक्ति से हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन को नई ऊर्जा मिलेगी और निकट भविष्य में राज्य स्तरीय बड़ी प्रतियोगिताएं हरिद्वार में संपन्न होगी। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने बताया की गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी अक्टूबर माह में 17 18 19 20 अक्टूबर को ऑल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इनडोर का आयोजन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में होना तय हुआ है। जिसमें पूरे देश की प्रमुख 12 टीमें आयोजन में प्रतिभाग करेंगी जिनमें इंडियन एयर फोर्स, पंजाब पुलिस, रेड आर्मी, आय कर,राजस्थान पुलिस,इंडियन रेलवे, ओएनजीसी,ईस्टर्न रेलवे, सर्विसेज आदि प्रमुख टीमें रहेगी।  एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि विकास गर्ग को जिला चेयरमैन एवम रवि बजाज को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बास्केटबॉल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों की आगामी 6 सितंबर को एक बैठक आहूत की जाएगी। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर योगेश शर्मा तकनीकी चेयरमैन आलोक चौधरी अविनाश झा इंद्रेश गौड़ गगन यादव रवि बजाज अर्पित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required