कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक मारा छापा, कर्मचारियों का जवाब-तलब
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत ने बीते दिन सोमवार को प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम दफ्तरों में आकस्मिक छापा मारा। छापे में प्राधिकरण कार्यालय में ड्यूटी से तीन कर्मचारी गायब थे। उन्होंने तीनों का जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवैध निर्माण मामले में कार्रवाई न करने पर उन्होंने एक अवर अभियंता से भी स्पष्टीकरण तलब किया।
सोमवार को कमिश्नर रावत सुबह 10:40 बजे प्राधिकरण दफ्तर जा धमके। 11 बजे तक तीन कर्मचारी दफ्तर नहीं आए थे साथ ही तीनों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिया गया है। उन्होंने प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल और संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी से व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक निर्माण कार्यों और उनसे संबंधित मानचित्रों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय में वर्ष 2016 से नक्शों की फाइलों का ऑन लाइन डाटा तैयार किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को सार्वजनिक संपत्तियों से प्रचार सामग्री को हटवाने के निर्देश दिए।काफी देर बाद तक मांगी गई एक दो फाइलें ही खोजी जा सकी। आयुक्त ने प्राधिकरण में व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक मामलों का लेखा-जोखा अलग अलग करने को कहा।
