कोलकाता में आल इंडिया मैनेजिंग कमेटी मेंबर के कार्यक्रम में शामिल हुए हरिद्वार सीए ब्रांच के पदाधिकारी |
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja
द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से कोलकाता में दो दिवसीय आल इंडिया मैनेजिंग कमेटी मीट का आयोजन ९ व् १० मार्च को किया गया जिसमे हरिद्वार सीए ब्रांच की ओर से अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन , उपाध्यक्ष सीए प्रबोध जैन व् भूतपूर्व अध्यक्ष सीए हरिरतूड़ी ने कोलकाता पहुँच कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया | इस कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से १२०० से अधिक सीए ने भाग लिया |
सीए गिरीश मोहन ने बताया की मीटिंग में आईसीएआई के प्रेजिडेंट सीए रंजीत अग्रवाल , उपाध्यक्ष सीए सी.एस. नन्दा व् अन्य कौंसिल मेंबर्स का मार्गदर्शन मिला व् सीए को ट्रेडिशनल प्रैक्टिस से बाहर निकल कर नयी टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव लाने पर चर्चा हुई | इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सीए पीयूष गोयल ने भी सीए इंस्टिट्यूट और उसके प्रयास को भारत की अर्थ व्यवस्था के विकास में योगदान के लिए सराहना की |


