भगवानपुर में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मोत्सव
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
भगवानपुर । भगवानपुर में खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री खाटू श्याम मन्दिर में भक्तों ने खाटू श्याम के जन्मोत्सव की खास तैयारियां कीं। यहां भक्तों ने फूल मालाओं व रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख से बाबा का भव्य दरबार सजाया और अलौकिक श्रंगार सहित केक काटकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया। मन्दिर की भव्य सजावट सबका मनमोह रही थी। नीरज शर्मा उर्फ भूरा पंडित, एडवोकेट तरुण बंसल, शुभम शांडिल्य, सागर अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, शिवांश अग्रवाल, दिवांशू, मांगेराम आदि मौजूद रहे।