चारधाम यात्रा: केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग में जबरदस्त उत्साह
देहरादून। चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग शुक्रवार को जब खोली गई तो कुछ ही घंटों में हजारों टिकट हाथों-हाथ बुक हो गए। आईआरसीटीसी द्वारा दोपहर 12 बजे पोर्टल ओपन करने के बाद शाम तक 4700 से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग पूरी हो गई।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि यह बुकिंग 15 से 22 सितम्बर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खोली गई है। करीब एक सप्ताह की अवधि के लिए टिकट उपलब्ध कराए गए, जिनमें से ज्यादातर सीटें तुरंत भर गईं। फिलहाल प्रतिदिन निर्धारित कोटे के अनुसार लगभग 300 टिकट ही शेष हैं।
उन्होंने बताया कि हेली सेवा शुरू करने से पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम उत्तराखंड का दौरा करेगी। यह टीम हेलिपैड, सुरक्षा इंतज़ाम, तकनीकी पहलुओं और हेलिकॉप्टरों के रखरखाव की जांच करेगी। सभी मानकों को पूरा करने और अनुमति मिलने के बाद ही केदारनाथ हेली सेवा का संचालन औपचारिक रूप से शुरू होगा।