कांवड़ियों ने राजमार्ग पर किया उपद्रव, दो गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
कांवड़ियों ने दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग एन-एच 334 पर हंगामा कर राष्ट्रीय राष्ट्रमार्ग को जाम कर दिया। कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में दो कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम थाना बहादराबाद क्षेत्र रोहालकी फ्लाईओवर के पास जल खंडित होने पर कुछ कांवड़िए उग्र हो गए और बैरियर लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक थाना बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़ अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और कांवड़ियों को काफी समझाया गया, जिस पर कई कांवड़िए तो लौट गए लेकिन कुछ नहीं माने और अन्य कांवड़ियों को भी उकसाने लगे और पुलिस से भिड़ गए। जिसके बाद पथराव होने लगा।
यही नहीं उग्र होते कांवड़िए पुलिस की गाड़ी के साथ ही आते जाते अन्य वाहनों पर भी पथराव करने लगे। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख आखिरकार पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को तितर बितर किया। जिसके बाद हमला कर रहे दो कांवड़ियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए कांवड़ियों में अभिषेक पुत्र बिट्टू निवासी ग्राम गन्दाडी थाना खतौली जिला मुजफ्फनगर उ.प्र. उम्र 21 वर्ष व यश पुत्र रणधीर सिंह निवासी सेक्टर 73 सल्फाबाद नोएडा उम्र 18 वर्ष के नाम शामिल हैं। पकडे गये आरोपियों के खिलाफ बहादराबाद थाने में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।