सीएम धामी के बड़े प्रयास से आज से कैलाश दर्शन यात्रा प्रारंभ, पहला जत्था रवाना होने से पूर्व श्रद्धालुओं ने किया वृक्षारोपण।।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीर्थ स्थलों को लगातार दिए जा रहे हैं बढ़ाबें को लेकर व्यक्तिगत रुचि के चलते अब पर्वतीय क्षेत्र में पर्यटन को और तेजी से पंख लगे प्रारंभ हो गए हैं सीएम धामी का विशेष प्रयास ही रहा की अब राज्य में पर्यटन ट्रेन भी प्रारंभ हो गई है तथा भारत गौरव यात्रा को लेकर विशेष ट्रेन का संचालन भी हुआ है इन सब के बीच अब कैलाश पर्वत में भगवान शिव के दर्शन को लेकर आज से कैलाश दर्शन यात्रा भी शुरू हो गई है कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी, ने कहा कि आज से कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा
संचालित कैलाश दर्शन यात्रा शुरू हो गई है। कैलाश दर्शन यात्रा के पहले दल को नई सैनी एयरपोर्ट से रवाना किया गया। इस दौरान यात्रा पर जा रहे यात्रियों ने भगवान भोले के जयकारे लगाए। यात्रा पर जाने से पहले के यात्रियों ने एक पौधा धरती मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस दौरान के एमबीएन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी द्वारा यात्रियों को हिमालय को स्वच्छ रखने और वहां बिखरे कूड़े को अपने साथ लाने की शपथ दिलाई। कैलाश दर्शन यात्रा के पहले दल में विभिन्न राज्यों के पांच यात्री शामिल है। यह सभी यात्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से गूंजी पहुंचेंगे जहां से आदि कैलाश, ओम पर्वत और कैलाश पर्वत के दर्शन कर वापस लौटेंगे।
वही कैलाश दर्शन यात्रा पर जा रहे हैं पहले दल के यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान यात्रियों ने उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन का आभार जताया। यात्रियों ने कहा कि लंबे समय से उनके मन में कैलाश दर्शन की इच्छा थी और सरकार की पहल के बाद आज उनकी अभिलाषा पूरी हुई है। पिथौरागढ़ न्यूज़।।