एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से पत्रकारों का हरिद्वार पहुंचना शुरू
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
*जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी के संयोजन में अधिवेशन को एतिहासिक और यादगार बनाने की तैयारी पूर्ण
*राष्ट्रीय अधिवेशन प्रेम नगर आश्रम में 8-9 मार्च को होगा, देशभर से 200 पत्रकार होगे शामिल
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का हरिद्वार में राष्ट्रीय अधिवेशन 8-9 अप्रैल को प्रेमनगर आश्रम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देशभर से करीब 200 पत्रकार शामिल होगे। एनयूजे (आई) की प्रदेश और जिला हरिद्वार की ईकाई ने राष्ट्रीय अधिवेशन की पूरी तैयारी कर ली है। अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एनयूजे (आई) के जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक आदेश त्यागी के अध्यक्षता में एक बैठक की गयी। बैठक में राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल और यादगार बनाने के लिए अधिवेशन में सौपी गई जिम्मेदारियों को निभाने का आहवान किया गया है।

बैठक में मौजूद प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखण्ड में एनयूजे (आई) का राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी करने का मौका हरिद्वार जिला इकाई को मिला है। यह हरिद्वार की एनयूजे (आई) की इकाई के लिए सौभाग्य की बात है। जिसको सफल और यादगार बनाने के लिए हम सभी मिलजुल कर तैयारी में जुटे है। जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि हरिद्वार में होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल और यादगार बनाने की जिम्मेदारी एनयूजे (आई) के जिले की इकाई के प्रत्येक सदस्य की है। यह राष्ट्रीस अधिवेशन में देशभर से करीब 200 प़़त्रकार हिस्सा ले रहे है। जिनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। देशभर से आने वाले मेजबानों के व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
उन्होंने बताया कि परिवहन, पंजीकरण, आवास, भोजन समेत अन्य कमेटियों को गठन किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी ईकाई के अलग-अलग सदस्यों को सौपी गई है। कमेटियों के प्रभारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को सम्भाल लिया है। जोकि ईमानदारी से दिन रात मेजबानों की आवभगत में प्रेम नगर अश्राम में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेगे। जिला हरिद्वार ईकाई हरिद्वार में होने जा रहे एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अधिवेशन को एतिहासिक और यादगार बनायेगे।
हरिद्वार में एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज शुरू हो चुका है। दो दिवसीय होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए आज तड़के महाराष्ट्र के पत्रकारों का एक दल हरिद्वार पहुंच चुका है। जिसका एनयूजे (आई) के प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी समेत परिवहन टीम से जुडे सदस्यों ने स्वागत किया।
