Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • जनशताब्दी एक्सप्रेस मैं चढ़ा नग्न व्यक्ति, मची अफरा तफरी

जनशताब्दी एक्सप्रेस मैं चढ़ा नग्न व्यक्ति, मची अफरा तफरी

Listen to this article

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर खड़ी अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस में उस वक्त अफरातफरी मच गई,जब ट्रेन के डी 3 कोच में एक नग्न व्यक्ति घुस आया। जिससे ट्रेन की बोगी में सवार महिला यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने रेलकर्मियों की मदद से उसे किसी तरह नीचे उतारा।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से अमृतसर को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर चलने के लिए तैयार खड़ी थी, तभी ट्रेन के कोच नम्बर डी 3 में बैठे यात्रियों में अचानक हड़कंप की स्थिति बन गई, जब एक नग्न व्यक्ति कोच में चढ़ गया। यही नहीं उसने सीट व उसके आसपास शौच भी कर दिया, जिससे पूरी बोगी में बदबू फैल गई और यात्री बोगी से उतर गए।

सूचना पाकर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी जवानों ने रेलकर्मियों की मदद से उसे बोगी से उतारा। आरपीएफ जवानों ने सफाई कर्मी को भी मौके पर बुलाया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति या तो मानसिक विक्षिप्त था या किसी तरह का नशा किए हुए था। यह भी बताया जा रहा है कि वह इसी ट्रेन में सवार होकर आया था।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required