सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ‘समर्थ’ पोर्टल का शुभारम्भ
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम सेम में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ कर दिया गया है। समस्त प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए., बी.कॉम तथा बी.एससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साईंस) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
प्रो. बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अपनी पसन्द के हिसाब से कोर्स का चुनाव कर सकेगा। प्रवेश से सम्बन्धित समस्त जानकारी एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) कॉलेज हरिद्वार के यू-टयूब चैनल पर उपलब्ध करायी जायेगी। समय समय पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रवेशार्थी यू-टयूब चैनल के लिंक हेतु बारकोड को अनिवार्य रूप से सब्सक्राईब करें। बारकोड कॉलेज की वेबसाईट अथवा नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है।
काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि पंजीयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे। प्रथम चरण में सबसे पहले समर्थ पोर्टल के लिंक पर जायें, यहाँ न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। सभी छात्र अपने स्वयं के ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर को पंजीकृत करते हुए प्रोफाइल पूर्ण करेंगे एवं आवश्यक शुल्क 50 रूपये का भी भुगतान करेंगे। बैंक यूपीआई पेमेंट स्लिप अपने पास सुरक्षित रखें, जिस प्रवेशार्थी का पंजीकरण शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण होगी, ऐसे प्रवेशार्थियों का ही सफल पंजीकरण माना जायेगा।
