बीएचईएल मुख्य चिकित्सालय में बच्चों के लिए बाल मनोरंजन केंद्र का शुभारम्भ
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
बाल मनोरंजन केंद्र बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा
बीएचईएल मुख्य चिकित्सालय के बाल्य एवं शिशु रोग विभाग द्वारा अस्पताल में भर्ती बच्चों के लिए, एक बाल मनोरंजन केंद्र की शुरूआत की गई है । इस केंद्र में बच्चों के पढ़ने योग्य मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें तथा खेलने के लिए खिलौनों आदि की भी व्यवस्था की गई है । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने, इस बाल मनोरंजन केंद्र का उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि यह अनूठी पहल, अस्पताल में भर्ती बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहायक सिद्ध होगी । उन्होंने कहा कि इस बाल मनोरंजन केंद्र के माध्यम से बच्चों को, मोबाइल तथा लैपटॉप आदि से दूर रखने में भी मदद मिलेगी । श्रीमती टी. सौम्या ने कहा कि इससे बच्चों के मन में किताबों के प्रति रूचि बढ़ेगी तथा वे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से होने वाले दुष्प्रभावों से भी बचेंगे । उल्लेखनीय है कि इस बाल मनोरंजन केंद्र में कोई भी व्यक्ति बच्चों से संबंधित पुस्तकें तथा खिलौने आदि दे सकता है, जिससे इस केंद्र को और विस्तार देने में सहायता मिलेगी ।
इस अवसर पर मुख्य (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप, महाप्रबंधक (पीसीआरआई) श्री अमित श्रीवास्तव, बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. दीपा कर्मा शिल्पी सहित अनेक चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ के सदस्य, लेडीज क्लब की पदाधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे
