हरिद्वार के बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण, बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने जताया आभार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने हरिद्वार में खेल मंत्री के द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट के लोकार्पण किया जाने पर उत्तराखंड राज्य के युवा मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद और बधाई प्रेषित की है। जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि 2023 में प्रेम नगर आयोजन में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने माननीय मुख्यमंत्री से हरिद्वार में इन डोर और आउटडोर बास्केटबॉल कोर्ट बनाने का आग्रह किया था जिस पर तत्काल माननीय मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की थी और आज लगभग 1 वर्ष बाद कोर्ट का लोकार्पण कर दिया गया है यह राज्य में बास्केटबॉल के बढ़ते जनाधार और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की हरिद्वार में बास्केटबॉल के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा और ठोस प्लेटफार्म इस कोर्ट के माध्यम से मिलेगा हमारे खिलाड़ी लगातार प्रदेश और देश के स्तर पर अपना राम रोशन कर रहे हैं और उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड बास्केटबॉल के खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि इस उपलब्धि के क्रम में जल्द ही मुख्यमंत्री जी का और खेल मंत्री का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। आभार जताने वालों में भाजपा खेल को प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा आलोक चौधरी अविनाश झा इंद्रेश गौड़ वैभव चौधरी लक्ष्य शर्मा आकांक्षा शर्मा मनोरम शर्मा आदि रहे।
