प्रेम प्रसंग में घर से पौने चार लाख रुपये लेकर भागे नादान लड़का लड़की, पहुंचे हरिद्वार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
हरियाणा से बहकाफुसला कर किशोरी को अपने साथ लेकर हरिद्वार पहुंचे किशोर को हरिद्वार जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि लड़की के अपहरण की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ वहां थाने में दर्ज है। लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से पौने चार लाख रुपये लेकर आयी थी।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक एसपी जीआरपी के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के दिशा-निर्देशन में बुधवार को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर रूटीन चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लड़का और लड़की दिखायी दिये। दोनों को जब थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो पता चला कि लड़का उस लड़की को उसके घर से बहला फुसलाकर कर लाया है। लड़की अपने घर से इस लड़के के साथ आते समय 3 लाख 75 हज़ार रुपए भी उठा लाई है।
जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा तुरंत इस संबंध में हरियाणा के संबंधित थाना किला पानीपत से तहकीकात की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि थाना किला में इस संबंध में FIR अंतर्गत धारा-137(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ हुआ है। उक्त बालिका की बरामदगी पर थाना प्रभारी जीआरपी हरिद्वार द्वारा संबंधित थाने को उक्त संदिग्ध और उक्त बालिका के सकुशल धनराशि सहित बरामद होने की सूचना दी गई।
हरियाणा पुलिस के माध्यम से लड़की के परिजनों से भी बात की गई। जिसके बाद हरियाणा पुलिस और लड़की के परिजन हरिद्वार पहुंचे। यहां लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उसके पास मिले पौने चार लाख भी परिजनों के सुपुर्द कर दिये गए। लड़की की सकुशल बरामदगी पर परिजनों एवं पुलिस द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल खलील और जयपाल मौजूद रहे।
