ICAI की हरिद्वार इकाई(अध्यक्ष सी ए गिरीश मोहन) ने टैक्स आडिट और जी एस टी पर सेमिनार किया आयोजित
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आईसीएआई की हरिद्वार शाखा ने टैक्स ऑडिट और जीएसटी पर सेमिनार आयोजित किया
हरिद्वार, [17 अगस्त]: भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की हरिद्वार शाखा ने होटल गेंजीस रिवेरा में टैक्स ऑडिट और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल ही में किए गए संशोधनों पर एक सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार का उद्देश्य सदस्यों और छात्रों को टैक्स ऑडिट और जीएसटी में नवीनतम विकासों से अवगत कराना था।
आईसीएआई की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन ने बताया कि दिल्ली से आए प्रसिद्ध वक्ता सीए दीपक भोलुसारिया ने फॉर्म 3सीडी और आयकर अधिनियम की धारा 43(बी)(एच) में किए गए बदलावों पर विस्तार से बताया। उन्होंने टैक्स ऑडिट पर अमूल्य अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक सुझाव दिए, जो उपस्थित लोगों द्वारा बहुत सराहा गया।
युवा और गतिशील सदस्य सीए विवेक पवार ने जीएसटी में हाल ही में किए गए संशोधनों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण बदलावों और उनके प्रभावों पर प्रकाश डाला। उनका सत्र बहुत जानकारीपूर्ण और सहभागितापूर्ण था।
सेमिनार के अध्यक्ष सीए प्रभोद जैन ने वक्ताओं को उनके रोशनी भरे विचारों के लिए धन्यवाद दिया और सदस्यों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।सीए अंकुर अग्रवाल ने मंच का संचालन किया।
सीए आशुतोष पांडे, सीए अनमोल गर्ग, सीए हरि रतुरी, सीए सुमीत शर्मा, सीए वासु अग्रवाल, सीए अनुज अग्रवाल, सीए कुलदीप अग्रवाल, सीए कमल चौहान, सीए सिंघल, सीए योगेश भाटिजा, सीए सारिका अग्रवाल, सीए प्रदीप, सीए विशाल, सीए हेमलता उपस्थित थे।


