ICAI का हरिद्वार ब्रांच द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में करियर कॉउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया|
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आज हरिद्वार ब्रांच ऑफ़ ICAI द्वारा कैरियर काउन्सलिंग प्रोग्राम दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में आयोजित किया गया| जिसमे कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के 120 छात्रों ने भाग लिया| ब्रांच चेयरमैन सीए गिरीश मोहन ने बच्चो को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के बारे में जानकारी दी| सीए अदिती सिंगल कॉउन्सेलर ने बच्चो को सीए कोर्स के बारे में अवगत करवाया और उसके प्रवेश व परिक्षाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी|इस सैशन में सीए कोर्स की ज़रूरत और इस कोर्स में करियर , लाइफ और आगे बढ़ने के मौकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी| दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार के प्रधानाचार्य श्री अनुपम जग्गा ने हरिद्वार ब्रांच के पदाधिकारियों का सीए कोर्स के बारे में अवगत कराने का धन्यवाद किया| स्कूल की तरफ़ से उपप्रधानाचार्य अनुपमा श्रीवास्तव व कोऑर्डिनेटर स्वाति सैनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सीए प्रबोध जैन उपाध्यक्ष व सीए अर्पित वर्मा सचिव उपस्थित रहे|

