चुनावी में धांधली रोकेगा CVIJIL ऐप
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
चुनाव आयोग लेगा 100 मिनट के भीतर एक्शन,समाधान
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में किसी भी तरह के गैर-कानूनी काम को रोकने के लिए सी विजिल नाम का एक ऐप बनाया है। सी-विजिल सिटीजन मोबाइल ऐप Google Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर कोई भी शख्स ये देखता है किसी भी प्रत्याशी, पार्टी या अन्य व्यक्ति की ओर से पैसा बांटना, रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमत समय से देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे कार्य किए जा रहे हैं या फिर ऐसा कोई भी काम जो चुनाव आचार संहिता को तोड़ रहा है। तो सी विजिल ऐप के जरिए तुरंत शिकायत की जा सकती है। शिकायत में नागरिक टेक्स्ट मैसेज, लाइव फोटो, या वीडियो को कैप्चर कर की जा सकती है। जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग की टीम 100 मिनट के अंदर लोकेशन ट्रेस करके उस जगह पर पहुंच जाएगी जहां से शिकायत की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि अगर कोई नेता या व्यक्ति चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसका फोटो खीचिंए और सी विजिल ऐप पर अपलोड कर दीजिए। आप कहां खड़ें हैं ये मोबाइल ऐप से जान लेंगे। 100 मिनट के भीतर टीम भेजकर शिकायत का निपटारा कर दिया जाएगा।
