Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • बांग्लादेश के खिलाफ हिन्दु चेतना आक्रोश मार्च

बांग्लादेश के खिलाफ हिन्दु चेतना आक्रोश मार्च

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

आज दस दिसम्बर को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से हर की पौडी हरिद्वार तक बांग्लादेश मे हिन्दुओ व अन्य अल्पसंख्यको पर हो रहे जघन्य अत्याचार के खिलाफ हिन्दूचेतना आक्रोश मार्च निकाला गया जिसमे कई हजार युवक युवतियो व सन्तो ने शामिल होकर अपना आक्रोश जाहिर किया तथा ऐसे जघन्य व घृणित कृत्यो के लिए बांग्लादेश सरकार को चेतावनी भी दी। हर की पौडी पहुंचकर एस डी एम हरिद्वार को माननीय राष्ट्रपति व जनरल सेक्रेट्री यूएनओ के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर डाक्टर शैलेंद्र जी ने हिन्दुओ को एकजुट होने व अत्याचार के खिलाफ मिलकर मुकाबला करने पर जोर दिया तथा बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश जताया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required