एचईसी कॉलेज में ‘मैनेजमैंट प्रिंसिपल्स‘ विषय पर प्रतियोगिता
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय के तत्वाधान में एक्ट एवं प्रजेन्टेशन करायी गयी। जिसकी थीम ‘मैनेजमैंट प्रिंसिपल्स‘ विषय रखी गयी। इस एक्टिविटी में बीबीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
दीपशिखा बोहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ ग्रुपों ने प्रतिभाग किया जिसमें से प्रथम स्थान पर पार्थ का ग्रुप विजयी घोषित किया गया। इस ग्रुप में मौहम्मद शैमून, रवि जोशी, और आयुष पाल शामिल थे। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सपना सकलानी ने किया। विभागध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल ने विजेता टीम को शुभकॉमना दी एवं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कॉमना की।