हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किए उप निरीक्षकों के तबादले, 20 दरोगाओं को किया गया इधर से उधर
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जनपद में एक बार फिर उप निरीक्षकों के तबादले किए है । उन्होंने 20 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। एसएसपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार कर्मवीर सिंह को कोतवाली रुड़की से कोतवाली लक्सर, बलवंत पवार को पुलिस लाइन से थाना श्यामपुर, सुभाष चंद्र को पुलिस लाइन से झबरेडा, रमेश सैनी को कोतवाली ज्वालापुर से सीआईयू हरिद्वार, हिमानी रावत को कोतवाली रुड़की से कार्यालय पुलिस अ ग्रामीण, मनोज कुमार व मुकेश चमोली को कोतवाली मंगलौर से थाना झबरेडा, नरेंद्र कुमार और पवन बडोनी को थाना झबरेड़ा से कोतवाली मंगलौर, अनिल कुमार को थाना भगवानपुर से थाना सिडकुल, विजय सिंह को थाना खानपुर से कोतवाली ज्वालापुर, चंद्र मोहन को थाना सिडकुल से थाना खानपुर, वीरेंद्र गोसाई को कोतवाली रुड़की से थाना श्यामपुर, अतर सिंह भंडारी को क्षेत्राधिकार कार्यालय यातायात से एसआईएस शाखा, महिपाल मीणा को पुलिस लाइन से एएनटीएफ सेल, केसर सिंह को पुलिस लाइन से थाना कलियर, मोहर चौहान को कोतवाली लक्सर से थाना भगवानपुर, अषाढ़ सिंह को थाना बहादराबाद से कोतवाली रुड़की, करम सिंह को कोतवाली रुड़की से थाना बहादराबाद के लिए स्थानांतरण किया गया है।