नए साल पर हरिद्वार पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 45 पर गैंगस्टर और 47 पर लगाई गुंडा एक्ट
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
हरिद्वार । नए साल के पहले ही दिन हरिद्वार पुलिस ने पेशेवर और आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर के थाने-कोतवाली में 47 असमाजिक तत्वों के खिलाफ गुंडा और 45 पेशेवर अपराधियों को गैंगस्टर ऐक्ट में निरुद्ध किया गया।
एसएसपी कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि लूट, डकैती की घटनाओं में शामिल रहे गैंग लीडर दीपक उर्फ गंजा, कोतवाली ज्वालापुर से वाहन चोरी के आरोपी जकीउल्लाह, रानीपुर से चोरी नकबजनी की घटनाओं में शामिल गैंग का लीडर विशाल उर्फ फुकरा, रुड़की में चोरी की घटनाओं में शामिल गैंग का लीडर शहजाद , गंगनहर से वाहन चोर गैंग का सरगना अमन, लक्सर से पेशेवर अपराधी शाह आलम उर्फ भूरा आदि शमिल है।