ऑपरेशन स्माईल में अव्वल रही हरिद्वार पुलिस टीम
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
320 गुमशुदाओं को तलाश कर परिजनों से मिलाया
पुलिस मुख्यालय स्तर पर गुमशुदाओं की तलाश के लिए शुरू किए गए आपरेशन स्माइल में टॉप पर रही हरिद्वार पुलिस टीम को डीजीपी ने सम्मानित किया है। 8 अप्रैल को पुलिस मुख्यालय देहरादून में डीजीपी द्वारा आपरेशन स्माईल की समीक्षा के दौरान 320 गुमशुदाओं को तलाश करने वाली हरिद्वार पुलिस टीम ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
पुलिस महानिदेशक ने हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम के निरीक्षक विजय सिंह, अपर उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल राकेश कुमार, विनीता सेमवाल, सुरजीत कौर, कांस्टेबल मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबल गीता, बबीता, कांस्टेबल चालक दीपक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सैनिक सम्मेलन के दौरान पूरी टीम को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करते हुए आमजन की सहायता करने के लिए प्रेरित किया।
