चुनाव से पहले हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा ₹14 लाख से अधिक का कैश
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
जनपद स्तर पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में FST व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 03 कार सवारों विक्रम अग्रवाल पुत्र सत्य प्रकाश निवासी मलिक ग्रीन डॉट हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर भगवानपुर,मोनू कुमार पुत्र मांगेराम निवासी पंडित पुरी रायसी लक्सर, उदित पुत्र दल निवासी बहादराबाद, शमशाद पुत्र जाबिर निवासी पीरपुरा व नाजिम पुत्र मंसूर निवासी भुक्कनपुर से क्रमशः 10 लाख, 1 लाख, 1 लाख, 1 लाख , 1 लाख 10 हजार नगदी बरामद की गई। बरामद नगदी के बारे में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस टीम द्वारा कैश जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
