हरिद्वार पुलिस ने चाइनीज़ मांझे के खिलाफ चलाया अभियान, बांटे सेफ्टी वायर
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के साथ साथ हरिद्वार पुलिस दोपहिया वाहन चालकों को सेफ्टी वायर बांटते हुए स्वयं अपने हाथों से बाइक पर उन्हें लगाया भी। कोतवाली नगर पुलिस ने खड़खड़ी क्षेत्र में यह अभियान चलाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चाइनीज़ माँझे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने तथा मांझे के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाकर जनहानी को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं। पूर्व में भी जनपद पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा को जब्त कर उसे नष्ट किया गया साथ ही अवैध रुप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
उक्त निर्देश के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा खड़खड़ी क्षेत्र में चाइनीज माँझे से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान के तहत दोपहिया वाहनों पर चाइनीज मांजे से रोकथाम के लिए सुरक्षा उपाय जैसे तार लगवाये गये व सभी से अपील की गयी की वह दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें एंव सावधानी के साथ दुपहिया वाहन चलायें।