हरिद्वार पुलिस ने लाखो कि स्मैक के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हरिद्वार पुलिस ने मोटरसाइकल से लाखों रुपये की कीमत की स्मैक तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ड्रग तस्कर स्मैक की इस खेप को यूपी के बिजनौर जिले के नगीना से देहरादून सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था। हरिद्वार मे श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसे स्मैक के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया ड्रग तस्कर बिजनौर जिले का भीम आर्मी के महासचिव राहुल चौधरी से ड्रग की खेप लेकर सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने इस मामले मे ड्रग पैडलर भीम आर्मी नेता राहुल चौधरी को भी नामजद किया है।
हरिद्वार एसएसपी परमेन्द्र डोभाल के अनुसार बुधवार देर रात श्यामपुर पुलिस को सूचना मिली कि नजीबाबाद की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार स्मैक की खेप ला रहा है। एसओ श्यामपुर नितेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने हाईवे पर नीलेश्वर मंदिर के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार को दबोच लिया। युवक के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत बाजार में दस लाख रुपये बताई गई। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम शांतनु कुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली, नगीना जिला बिजनौर यूपी बताया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसे स्मैक की खेप राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर ने दी थी, जिसकी डिलीवरी देहरादून में देनी थी।
एसएसपी ने बताया कि ड्रग पैडलर राहुल चौधरी का इतिहास खंगाला जा रहा है और आरोपी राहुल चौधरी को भी मुकदमे में नामजद कर लिया गया है। फरार आरोपी भीमआर्मी का बिजनौर का जिला महासचिव बताया जा रहा है और भीम आर्मी के बड़े नेता का करीबी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गयाहै।
एसएसपी के अनुसार ड्रग पेडलेर राहुल चौधरी पूर्व में भी श्यामपुर थाने से वर्ष 2020 में स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है, तब उसके कब्जे से लगभग 2 करोड़ की स्मैक बरामद हुई थी। उसके अलावा देहरादून के रायपुर पुलिस ने वर्ष 2022 में उसे एक करोड़ की कीमत की सौ ग्राम स्मैक के साथ दबोचा था। आरोपी के खिलाफ बिजनौर के नगीना थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स ऐक्ट के मुकदमें भी दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ नितेश शर्मा, एसआई विक्रम सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अनिल रावत शामिल रहे।
