Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित खेल दिवस

आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित खेल दिवस

Listen to this article


आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित किये जा रहे सीए सप्ताह के पांचवें दिन खेल दिवस का आयोजन अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में किया गया|
अध्यक्ष गिरीश मोहन ने कहा कि सबके जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण होते है| खेल लोगों को स्वस्थ व मजबूत बनाये रखते है| जीवन के हर चरण में खेलने का महत्व महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यह लोगों के व्यक्तिव को भी निखारता है | जब हम नियमित रूप से खेलो में भाग लेते है तो खेल हमारे अंगो को जागरूक और हमारे दिल को मजबूत रखते है। इसी श्रृंखला में आज के खेल दिवस कार्यक्रम में बैडमिंटन का मैच रखा गया। जिसमे सीए सदस्यों ने बैडमिंटन खेलकर अपनी प्रतिभा दिखायी | बैडमिंटन के फाइनल मैच में सीए अभिनव गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे व सीए सौरभ अग्रवाल द्वितीय स्थान पर| इस मैच में कुल 13 सीए प्रतिभागियों ने भाग लिया| सीए सौरभ अग्रवाल, सीए आशीष गुप्ता, सीए अभिनव गुप्ता, सीए शिवम तनेजा, सीए करण ध्यानी, सीए कृति ध्यानी, सीए ऋषभ अग्रवाल, सीए अदिति सिंगल, खुशी कटारिया, राधा बल्लभ अग्रवाल, शाश्वत मित्तल, मयंक वोहरा|
सीए गिरीश मोहन अध्यक्ष व अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री सचिन वालिया ने विजेता खिलाडियों को सम्मनित किया | सीए प्रबोध जैन उपाध्यक्ष ने श्री सचिन वालिया को मैच आयोजन के लिए धन्यवाद किया |सीए सुमित शर्मा, राकेश तनेजा, वासु अग्रवाल, अर्पित वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required