Search for:
  • Home/
  • Crime/
  • हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा,पिता-पुत्र की मौत

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा,पिता-पुत्र की मौत

Listen to this article

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर आज सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। ज्वालापुर में टूरिस्ट बस ने एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मारी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया परिवार में शोक है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही बस को कब्जे में ले लिया गया है। सुबह करीब पांच बजे रुड़की की ओर से मनसब (50) पुत्र महबूब और अदनान (19) पुत्र मनसब निवासी इब्राहिमपुर ट्रैक्टर ट्राली में चेरी लेकर ज्वालापुर की तरफ जा रहे थे।

पश्चिम बंगाल की एक टूरिस्ट बस भी तेज रफ्तार से आ रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली तुरंत पलट गई और उसमें सवार पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल जाने तक दोनों दम तोड़ चुके थे। तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required