आज दिनांक १६ मार्च २०२४ को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया की हरिद्वार ब्रांच द्वारा एक सेमिनार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हरिद्वार ब्रांच चेयरमैन सीए गिरीश मोहन ने बताया कि सेमिनार की अध्यक्षता श्री अंबरीश त्रिपाठी जनरल मैनेजर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा की गई | सेमिनार दिल्ली से आए प्रवक्ता सीए मोहित गोलचा ने जी एस टी ऑडिट असेसमेंट , डिमांड , रिकवरी आदि विषयो पर महत्वपूर्ण जानकारी दी | गाज़ियाबाद से आये सेंट्रल इंडिया रीजनल काउन्सिल के सेक्रेट्री सीए नितिन गुप्ता ने आयकर के नए प्रावधान सेक्शन 43(b)(h) पर प्रकाश डाला व मैम्बर्स का संशय दूर किया | सेमिनार में हरिद्वार रूड़की ऋषिकेश कोटद्वार व गाज़ियाबाद के सीए मैम्बर्स ने भाग लिया | इस सेमिनार के आयोजन में हरिद्वार ब्रांच के अधिकारी सीए प्रबोध जैन (वाईस चेयरमैन ) , सीए अर्पित वर्मा ( सैक्रेटरी ) , सीए हरी रतूड़ी (पूर्वाध्यक्ष) और सीए सुमित शर्मा , सीए अंशुल शर्मा का विशेष योगदान रहा |
मंच संचालन सीए अंकुर अग्रवाल द्वारा किया गया | श्री नरेश कुमार सीनियर डी जी एम (BEL) , सीए अनिल जैन , सीए अतुल जिंदल , सीए विकास बंसल , सीए कुलदीप अग्रवाल , सीए कमल किशोर , सीए रुचिर सिंघल , सीए अवधेश अग्रवाल , सीए करण ध्यानी , सीए विभोर शर्मा , सीए हिमानी , सीए विवेक पवार , सीए अनमोल गर्ग , सीए अमन भरद्वाज , सीए शिवेश गोयल आदि उपस्थित रहे |
सीए गिरीश मोहन अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि ICAI द्वारा एक कमेटी ” AI in ICAI” का गठन किया गया है जो कि आर्टीफिशल इंटेलिजेंस द्वारा मैम्बर्स व स्टूडेंट्स की प्रोफेशनल डेवलपमेंट में सहायता करेगी |
