Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • आज दिनांक १६ मार्च २०२४ को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया की हरिद्वार ब्रांच द्वारा एक सेमिनार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया

आज दिनांक १६ मार्च २०२४ को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया की हरिद्वार ब्रांच द्वारा एक सेमिनार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

हरिद्वार ब्रांच चेयरमैन सीए गिरीश मोहन ने बताया कि सेमिनार की अध्यक्षता श्री अंबरीश त्रिपाठी जनरल मैनेजर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा की गई | सेमिनार दिल्ली से आए प्रवक्ता सीए मोहित गोलचा ने जी एस टी ऑडिट असेसमेंट , डिमांड , रिकवरी आदि विषयो पर महत्वपूर्ण जानकारी दी | गाज़ियाबाद से आये सेंट्रल इंडिया रीजनल काउन्सिल के सेक्रेट्री सीए नितिन गुप्ता ने आयकर के नए प्रावधान सेक्शन 43(b)(h) पर प्रकाश डाला व मैम्बर्स का संशय दूर किया | सेमिनार में हरिद्वार रूड़की ऋषिकेश कोटद्वार व गाज़ियाबाद के सीए मैम्बर्स ने भाग लिया | इस सेमिनार के आयोजन में हरिद्वार ब्रांच के अधिकारी सीए प्रबोध जैन (वाईस चेयरमैन ) , सीए अर्पित वर्मा ( सैक्रेटरी ) , सीए हरी रतूड़ी (पूर्वाध्यक्ष) और सीए सुमित शर्मा , सीए अंशुल शर्मा का विशेष योगदान रहा |

मंच संचालन सीए अंकुर अग्रवाल द्वारा किया गया | श्री नरेश कुमार सीनियर डी जी एम (BEL) , सीए अनिल जैन , सीए अतुल जिंदल , सीए विकास बंसल , सीए कुलदीप अग्रवाल , सीए कमल किशोर , सीए रुचिर सिंघल , सीए अवधेश अग्रवाल , सीए करण ध्यानी , सीए विभोर शर्मा , सीए हिमानी , सीए विवेक पवार , सीए अनमोल गर्ग , सीए अमन भरद्वाज , सीए शिवेश गोयल आदि उपस्थित रहे |

सीए गिरीश मोहन अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि ICAI द्वारा एक कमेटी ” AI in ICAI” का गठन किया गया है जो कि आर्टीफिशल इंटेलिजेंस द्वारा मैम्बर्स व स्टूडेंट्स की प्रोफेशनल डेवलपमेंट में सहायता करेगी |

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required