Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • हर हर गंगे घर घर गंगे अभियान का शुभारंभ

हर हर गंगे घर घर गंगे अभियान का शुभारंभ

Listen to this article

हरिद्वार । आज गंगा सभा कार्यालय हर की पौड़ी में स्पर्श गंगा, गंगा परिवार, और गंगा सभा के सयुक्त तत्वाधान में हर हर गंगे घर घर गंगे अभियान की शुरुवात की गई , गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गोतम , स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक, गंगा सभा के महामंत्री तनमय वशिष्ठ, विकास राजपूत ,महंत हट योगी, ऋषिश्वरानंद, संजय महंत,

किशोर उपाध्याय , रविदेव शास्त्री जी ,के द्वारा इस अभियान की शुरुवात की गई। नितिन गौतम ने कहा हर हर गंगे घर-घर गंगे अभियान के अंतर्गत दस हजार सीनियर सिटीज़न जिन्होंने कई दशकों से मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता की चिंता की लेकिन उम्र के पड़ाव के कारण आज वह मां गंगा के यहां आने में असमर्थ हैं। ऐसे देश भर के हजारों परिवारों को स्पर्श गंगा एवं गंगा परिवार के माध्यम से घर-घर जाकर गंगा का पवित्र जल गंगाजली भेंट कर सम्मान किया जाएगा। आरुषि निशंक ने सभी को नवरात्रि की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि संत समाज के सानिध्य में स्पर्श गंगा पूरे देश में मां गंगा की स्वच्छता , निर्मलता , और अविरलता के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में तन्मय वशिष्ट, विकास राजपूत दीवान सिंह, डॉ एस पी सिंह,मुनीश पाल, मनु रावत, रेनू शर्मा, रीता चमोली, मनप्रीत, वंश, अरविंद अरोड़ा, अनिल राजपूत, सुनील राजपूत, नरेंद्र, कुलदीप धाकड़,ने सहयोग किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required