Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • (हल्द्वानी) अब एसएसपी ने जारी किया यह नया आदेश. लगा दी इन कर्मचारियों की यहां ड्यूटी।।

(हल्द्वानी) अब एसएसपी ने जारी किया यह नया आदेश. लगा दी इन कर्मचारियों की यहां ड्यूटी।।

Listen to this article

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए तथा यातायात व्यवस्था के कारगर क्रियान्वयन को देखते हुए अब एक नई पहल करते हुए नया आदेश जारी किया है जिसके तहत।

अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी की लगेगी यातायात ड्यूटी

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल ने जनपद में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में समान अवसर प्रदान करने तथा उनमें बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत:–

थाना/सीसीटीएनएस में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी थाने में रात्रि गश्त करेंगे।

पुलिस लाइन कार्यालय/मदो में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी क्वार्टर गार्द (संतरी ड्यूटी) करेंगे।

यातायात सैल/सीपीयू में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी यातायात ड्यूटी करेंगे।

 एसएसपी नैनीताल द्वारा आज सायं में यह आदेश सभी अधीनस्थ प्रभारियों को निर्गत किया गया है। इस आदेश के अनुसार कार्यालयों में नियुक्त मुंशियों से यह ड्यूटी उपरोक्तनुसार सप्ताह में 01 बार अनिवार्य रूप से ली जाएगी। जिसकी समीक्षा एस०एस०पी० नैनीताल स्वयं करेंगे।

इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में समानता की भावना को विकसित करना तथा ड्यूटियों को रोटेशन वार लगाने पर बल देना है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required