Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • गंगाजल हुआ और महंगा,इतनी लगेगी जीएसटी

गंगाजल हुआ और महंगा,इतनी लगेगी जीएसटी

Listen to this article

अब आपको अपने पूजा-अर्चना पर में घर में गंगाजल छिड़कने के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। जी हाँ डाकघर से मिलने वाले गंगाजल पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है। 30 रुपये में मिलने वाली 250 एमएल की बोतल के लिए लोगों को अब 35 रुपये देने होंगे। केंद्र सरकार की गंगाजल आपके द्वार योजना 2016 में शुरू की थी और इसके उद्देश्य लोगों को आसानी से गंगाजल घर तक पहुंचाना था। और इसमें डाकघरों को मुनाफा था। शुरुआत में ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत क्रमश: 28 और 38 रुपये थी।

अब इस कीमत पर जीएसटी लगा दिया गया है। वर्तमान में डाक विभाग गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल उपलब्ध करा रहा है जिसकी कीमत 30 रुपये थी। 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद अब इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है। आदेश जारी होने के बाद गंगाजल बढ़े हुए दामों के साथ उपलब्ध किया जा रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required