Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव: गैर हिन्दू विधायकों के आमंत्रण पर विवाद

हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव: गैर हिन्दू विधायकों के आमंत्रण पर विवाद

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में आज होने वाले गंगा दीप महोत्सव को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है। दरअसल गंगा सभा ने हर की पैड़ी पर होने वाले कार्यक्रम में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम में कोई भी गैर हिंदू हर की पैड़ी पर नहीं आना चाहिए। इसके लिए हमने प्रशासन से वार्तालाप किया है। नगर निगम के बायलॉज में अनुसार कोई भी गैर हिंदू, हर की पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकता है।


गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम बताया कि हर की पैड़ी में आज से पहले कभी भी किसी गैर हिंदू ने ना तो गंगा आरती में प्रतिभाग किया है, ना ही किसी कार्यक्रम में। आज भी हर की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम में जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आएंगे, हमने किसी भी गैर हिंदू व्यक्ति का चाहे वह किसी पर पद पर हो, उसका विरोध किया है।


नितिन गौतम का कहना है कि हम नहीं चाहते कि हमारी आस्था के स्थल हर की पैड़ी पर कोई भी कार्य नियम के विरुद्ध हो। गंगा सभा हर की पैड़ी से जुड़ी लाखों हिंदुओं की आस्था के लिए कार्य करती है। यही कारण है कि हम किसी भी गैर हिंदू को हर की पैड़ी क्षेत्र में नहीं आने देना चाहते हैं। यह कानून भी बना हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि हर की पैड़ी क्षेत्र में कोई भी गैर हिंदू प्रवेश नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया कि हमारा इसको लेकर प्रशासन से भी वार्तालाप हुआ है।


गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम के अनुसार प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि कोई भी गैर हिंदू इस कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेगा। यदि ऐसा होता है तो गंगा सभा द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इससे पहले भी उत्तराखंड के एक पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को गंगा आरती में प्रतिभाग करने नहीं दिया था। वह गंगा आरती में दूर से ही सम्मिलित हुए थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required