Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • गंगोत्री–गोमुख ट्रैक पर 5–7 स्थानों पर जमे मिले पानी के स्रोत

गंगोत्री–गोमुख ट्रैक पर 5–7 स्थानों पर जमे मिले पानी के स्रोत

Listen to this article

dehradun उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा। 14 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी हो सकती है जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

उच्च हिमालय क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप बढ़ने से रात्रि का तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। जिसकी वजह से गंगोत्री धाम में सुबह और शाम के समय करके की ठंड पड़ रही है। माइनस डिग्री सेल्सियस में तापमान होने के कारण गंगोत्री धाम में नदी झरने और पानी के शोध भी हमने लगे हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं लेकिन पार्क क्षेत्र में वनकर्मी गश्त कर रहे हैं। इसी गश्त के दौरान गंगोत्री गोमुख ट्रैक पर टीम को 5 से 7 जगह पर पानी के स्रोत जमे हुए मिले।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सप्ताह के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की घाटियों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

जबकि 14 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर से या इससे अधिक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required