कांवड़ियों की सेवा में जुटी मित्र पुलिस
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने एसपीओ और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कांवड़ियों को फल व पानी की बोतलें का वितरण कर कांवड़ियों की सेवा की। जय भोले के जयकारों के बीच रसियाबड़ में प्रवेश करने वाले शिवभक्तों का पुलिस ने हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवें किनारे अभिनंदन किया। कांवड़ियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की सेवा की सराहना की। कांवड़ियों का गंगाजल लेकर पैदल चलने का अंतिम चरण चल रहा है। उसके बाद डाक कांवड़ कांवड़ियों का नजीबाबाद-हरिद्वार पर आवागमन शुरू हो जाएगा। डाक कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए कांवड़ मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जारहे कांवड़ियों का नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे कांवड़ियों के शिव के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कावड़िए भोले के संदेशवाहक है, जिनकी सेवा करने से मन को शांति मिलती है।
इस अवसर पर लालढांग चौकी इंचार्ज गगन मैठाणी, उप निरीक्षक मनोज रावत, एएसआई मनमोहन सिंह, एसपीओ राजीव लखेड़ा, लक्ष्मण कश्यप, कृष्ण कुमार भारद्वाज, सुशील चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। वहीं शारदीय कांवड यात्रा में थाना पथरी पुलिस द्वारा घोंटी चौक पर एक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जल लेकर आ रहे कांवड़ियों को पथरी पुलिस द्वारा हलवा, चना प्रसाद, चाय-पानी व फलाहार का वितरण किया गया। कांवड़ियों द्वारा थाना पथरी पुलिस का धन्यवाद किया
