महाकुम्भ में हेलीकॉप्टर से साधु-संतों और श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि ‘मैं सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को ‘स्नान’ के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद और बधाई देता हूं। हमने पवित्र स्नान किया और लोगों की शांति और समृद्धि के लिए कामना की।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, मैंने कल रात एक वीडियो संदेश प्रसारित कर श्रद्धालुओं से आग्रह किया था कि वे जहां भी हों, पवित्र स्नान करें। यहां करोड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए हैं और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। जो घटना हुई है कल रात वह दर्दनाक है। मैं भक्तों से बस इतना कहना चाहता हूं कि धैर्य रखें। मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा रहे साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा है, ‘देश के तीनों शंकराचार्य आज यहां पवित्र डुबकी लगाने जा रहे हैं, कल देर रात हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हर कोई दुखी है लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए कि ऐसी कोई घटना न हो।’