गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
हादसे के समय एल्विश यादव की मां थी घर में मौजूद
बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। घटना सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस दौरान घर में एल्विश की मां मौजूद थीं, जबकि वह खुद घर पर नहीं थे। फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है।
जानकारी के अनुसार, वजीराबाद गांव स्थित मकान पर बाइक सवार बदमाशों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर घर का केयरटेकर घबराकर अंदर भाग गया और तुरंत एल्विश के पिता मास्टर राम अवतार को सूचना दी।
एल्विश के पिता के अनुसार, तीन हमलावर बाइक पर आए थे, जिनमें से दो ने गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
फायरिंग के दौरान घर की दीवारों पर गोलियों के कई निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।