फायर टीम ने बुझायी हाईड्रोलिक क्रेन में लगी आग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
सिडकुल क्षेत्र में एक हाईªडोलिक क्रेन में आग लग गयी। सूचना पर सिडकुल फायर स्टेशन से एफएसओ के नेतृत्व में दो फायर यूनिट घटना स्थल राजा बिस्कुट चौक के पास राठौर प्लाजा के सामने पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग की लपटों से बुरी तरह घिरी क्रेन के दोनों तरफ होज पाइप बिछाकर आग बुझाना शुरू किया।
क्रेन में काफी मात्रा में ल्यूब्रिकेंट होने के कारण फोम ब्रांच का भी प्रयोग किया गया। हवा तेज होने के कारण टीम को आग बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। दमकल वाहन में पानी खत्म होने पर पास की फैक्ट्री से वाहन के टैंकर के दोबारा भरा गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम आग पर काबू पाने में सफल रही। आग लगने से 60 टन क्षमता वाली क्रेन के पिछला हिस्सा बुरी तरह जल गया। लेकिन फायर टीम अगले हिस्से को आग से बचाने में कामयाब रही।
