देहरादून के राजपुर रोड पर बेकरी में लगी आग, सामान जलकर राख
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
देहरादून में राजपुर रोड पर एश्ले हॉल के पास एक बेकरी में आग लगने से अचानक हड़कंप मच गया। बंद दुकान में अंदर से धुआं निकलते देख वहां से गुजर रहे लोग दहशत में आ गए। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू किया। चार गाड़ियों ने मुश्किल से बेकरी में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से बेकरी के अंदर काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा आसपास की दुकानों को भी आग में चपेट में ले लिया। उनमें भी नुकसान की जानकारी मिल रही है।
घटना लगभग सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब अचानक दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा। एलोरा बेकरी के प्रबंधक महिपाल ने बताया कि हमें इसकी जानकारी सुबह 7:30 के आसपास मिली। जिसके तुरंत बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर मुश्किल से काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से बेकरी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है, उन्होंने बताया कि अभी इसका आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा आग लगने से अगल-बगल की तीन से चार दुकान भी प्रभावित हुई है, वहां भी नुकसान हुआ है।
