Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • दो गाड़ियों से काबू में आई आग

दो गाड़ियों से काबू में आई आग

Listen to this article

हरिद्वार। बीती देर रात लक्सर में एक गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगी देख पड़ोसियों ने तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन तक तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

लक्सर शहर के मेन बाजार में बीती देर रात एक गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। पीड़ित दुकानदार शिव कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह बीती शाम अपनी दुकान को बंद करके घर गया हुआ था। रात करीब 9 बजे उन्हें पड़ोसी मनीष ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है।

सूचना मिलते ही आनन-फानन में वह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में आग की लपटें उठ रही थी। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग का विकराल रूप देखकर लोग घबरा गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता और व्यापारी अजय अग्रवाल ने बताया कि काफी भयंकर आग थी, जिसे लोगों द्वारा बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग काफी विकराल होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required