Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • डेरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

डेरी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Listen to this article

हरिद्वार। शुक्रवार सुबह एक दूध की डेरी में भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई। आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित दूध की डेरी में अचानक आग लग गई। दुकान स्वामी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरा प्रतिष्ठान धुएं और आग लपटों में घिर गया। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले डेरी मालिक ने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा दूध, फ्रीजर, मशीनें और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यदि दमकल की गाडि़यां समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती तो आसपास की दुकानों को भी खतरा हो सकता था।


वहीं दूसरी ओर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर निवासी खालिद पुत्र अख्तर के घर में एलपीली सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required